Header Ads Widget

एसएफआई सुल्तानपुर ने मनाया 52 वा स्थापना दिवस || SFI Sultanpur celebrated 52nd Foundation Day || the jharokha

SFI Sultanpur celebrated 52nd Foundation Day


छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने संगठन के 52वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया पर संगठन का झंडारोहण किया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ब्रिटिश उपनिवेशिक शासन से राष्ट्रीय मुक्ति के लिए भारतीय जनता के संघर्ष की साम्राज्यवाद विरोधी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक व प्रगतिशील विरासत का उत्तराधिकारी होने पर गर्व करती है ।एसएफआई ने देश के उस प्रगतिशील छात्र आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाया है जिसने हमेशा ही अपने आप को सामाजिक बदलाव के व्यापक संघर्ष का अभिन्न हिस्सा माना है यही वह विरासत है 

जिसका उद्घोष स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपने नारे स्वाधीनता ,जनवाद ,समाजवाद ने किया है। इसी क्रम में संगठन के जिला सचिव अमीर हमजा ने कहा कि आज हमारे संघर्ष का हमारी विरासत का 52 वर्ष हो गया है इन 52 वर्षों में अध्ययन और संघर्ष के नारे को बुलंद करते हुए तमाम छात्रों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं हम उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हमेशा छात्र हित में अपनी लड़ाई को अपने संघर्ष को जारी रखेंगे ।

इसी क्रम में अपनी बात को रखते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष पार्थ सारथी द्विवेदी ने कहा कि एसएफआई ने अपनी स्थापना के वक्त से ही शिक्षा और संघर्ष के अपने नारे को सफलतापूर्वक चरितार्थ किया है और सामाजिक क्रांति का नेतृत्व छात्र समुदाय के पास होने की बात करने वाले "छात्र शक्ति "के विध्वंसक सिद्धांत का प्रभावी रूप से मुकाबला किया है ।स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जनवादी अधिकारों पर हमलो के खिलाफ दृढ़ता पूर्वक खड़ी रही है और सबको शिक्षा सबको काम के इसके नारे ने देश के छात्र समुदाय के भीतर प्रभावशाली अपील दर्ज करने के साथ ही उन्हें आंदोलन और संगठन के दायरे में लाने का काम किया है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य राजीव तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष सैफ हामिद अली खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शशांक पांडे ,पूर्व छात्र नेता बालकृष्ण मिश्रा समेत दीपक यादव ,संतोष कुमार ,चंदन सिंह ,मोहम्मद अकरम खान ,मोहम्मद अरबाज खान ,द्वारिका प्रसाद यादव, खालिद हुसैन ,मुफीद अली, जसवंत, अभिनव सिंह, सूर्यांश श्रीवास्तव ,सलिल कुमार धुरिया, जीशान अहमद खान ,ऋषभ श्रीवास्तव ,निलेश वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ