Header Ads Widget

सामूहिक सहभागिता से ग्राम पंचायत लेदरा में हुआ शत-प्रतिशत टीकाकरण

सामूहिक सहभागिता से ग्राम पंचायत लेदरा में हुआ शत-प्रतिशत टीकाकरण

दृढ़इच्छा शक्ति तथा सहयोग की भावना से ही समाज कल्याण संभव


शहडोल 26 जून 2021- जो हम तक ना पहुंचे, उन तक हम पहुंचे। जन सहयोग की भावना, सामूहिक हो सहभागिता, परिवार एवं समाज को बचाने की हो दृढ़ इच्छाशक्ति की भावना तथा मजबूत आत्मबल तो सब कुछ मुमकिन है। यह बात चरितार्थ होती है जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के दूरस्थ ग्राम लेदरा में जहां जिला प्रशासन के प्रयासों तथा जनप्रतिनिधियों की सामूहिक कोशिशों से ग्राम पंचायत लेदरा में 18 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया।

       जिले के कर्मठ एवं संवेदनशील कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह के मूल मंत्र बार-बार कोशिश करो, आम जनमानस की भावना को समझते हुए उनके मन की जिज्ञासा को समझते हुए कोविड टीकाकरण के फायदे के बारे में समझाएं तभी सफलता संभव है। इस मूलमंत्र को सार्थक करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गोहपारू श्री निर्देशक शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी गोहपारू डाॅ० आर.के. शुक्ला, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी ने मिलकर ठाना की गोहपारू जनपद पंचायत के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर मतदाता सूची के साथ घर-घर दस्तक देकर हर 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का टीकाकरण कराना है। 


      इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत लेदरा में मतदाता सूची के अनुसार 1162 व्यक्तियों का जो 18 वर्ष से ऊपर हैं टीकाकरण किया गया। जिसमें 1132 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया और उनमें ऐसे 20 व्यक्ति शामिल हैं जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं था और वह 18 वर्ष के हो गए हैं, ग्राम पंचायत लेदरा में 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज तथा 15 गर्भवती माताएं हैं, इनका टीकाकरण शासन के दिशा निर्देशानुसार किया जाएगा। मतदाता सूची में 28 ऐसे व्यक्तियों का नाम शामिल है जो मृत है और मतदाता सूची से विलोपित नहीं हुए हैं। इस प्रकार ग्राम पंचायत लेदरा में 18 वर्ष से ऊपर शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य हुआ है।

    ग्राम पंचायत लेदरा की सरपंच सुशीला सिंह, उपसरपंच श्री सूर्य सिंह, समाजसेवी श्री राम खेलावन सोनी, शिक्षक श्री राजेंद्र किशोर शुक्ला एवं अन्य समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर घर-घर दस्तक देकर, टीकाकरण के 1 दिन पूर्व ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर दिव्यांग एवं वृद्ध जनों को टीकाकरण स्थल पर लाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य हुआ। समाज एवं परिवार के रक्षा के लिए इस पुनीत कार्य में सभी ने अपनी सहभागिता निभाई। वैक्सीनेशन अभियान में जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वॉलिंटियर्स पीले चावल देकर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण हेतु आमंत्रित किया तथा चैपाल लगाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के फायदे के बारे में समझाइश दी।


“सफलता की राह आसान नहीं होती।

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”


   प्रस्तुतकर्ता

डॉ० राजेश श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ