अगर कोरोना ग्रस्त मरीज को ब्लड प्लाज़्मा थैरेपी या फिर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दी गई है तो हिदायत दी गई है कि वो वैक्सीन ना लें | यदि आप किसी एलेर्जी के मरीज़ हैं या फिर रहे हैं तो आप को खास तौर पर अपने इलाज को लेकर अपने डॉक्टर से वैक्सीन लगवाने की मंजुरी ले लेनी चाहिए | प्रेग्नेंट और स्तनपान वाली महिलाओं को अभी वैक्सीन लगवाने से बचना चाहिए |
वक्सीनशन के बाद आप को कुछ लक्षन देखने को मिलते है जैसे की खुजली, दर्द, थकान, बुखार यह सब लक्षन आम तौर पर वक्सीनशन के बाद दीखते हैं | इससे घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं हैं लेकिन यह समस्या लम्बे समय तक रहती है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें | वक्सीनशन करवाने से चौबीस घंटे (24 hr ) पहले अपनी रात की नींद पूरी कर लें तीन से चार दिन पहले अच्छी तरह से कसरत कर लें इससे यह फायदा रहे गए की वैक्शन के प्रति शरीर बेहतर ढंग से रिएक्ट करता है |
0 टिप्पणियाँ