Header Ads Widget

हम पृथ्वी में 40000 फीट से गहरा गड्डा क्यों नहीं खोद सकते


1) वैज्ञानिक आज तक पृथ्वी के लगभग कुछ ही हिस्सों को ( लगभग 10 % ) का ही सही से अध्ययन कर पाए हैं । बाकी 90 % हिस्से से हम आज भी अनजान है । हम सिर्फ पृथ्वी के सता के बारे में ही जानते हैं।

2 ) यह जानने के लिए कि पृथ्वी के अंदर क्या है 1970 में रूस में एक गड्डा खोदा गया जिसका नाम था 'कोला सुपरडीप बोरहोल ' जिसे लगातार सिर्फ 12,262 मीटर तक ही खोदा जा सका।

3) उसके बाद 1994 में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया और इस गड्ढे को सील कर दिया गया । इसके बंद होने का प्रमुख कारण था ज्यादा तापमान होना पृथ्वी के इस हिस्से का तापमान वैज्ञानिक की सोच से कहीं अधिक था।

5) इतने अधिक घनत्व में गड्ढा खोदने के लिए बहुत ज्यादा ऊर्जा चाहिए और उतना ही ज्यादा पैसा जिसके कारण इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया अतः पृथ्वी पर गहराई में नहीं जाया जा सकता।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ