Header Ads Widget

अवैध निर्मित पिस्टल, तमंचा व कारतूस की बिक्री करने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता।अवैध निर्मित पिस्टल, तमंचा व कारतूस की बिक्री करने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद पिस्टल देशी,1तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद।पैदल गस्त के दौरान थाना तिंदवारी पुलिस को मिली सफलता।2अभियुक्तों को किया गया  गिरफ्तार दो मौके से हुए फरार।

पुलिस से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग। अभियुक्तों ने आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कर रखी थी तैयारी।थाना तिंदवारी क्षेत्र के सेमरी नाला पुल के पास का है पूरा मामला।  पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र का है रात्रि में थाना तिंदवारी पुलिस प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी के नेतृत्व में पैदल गस्त कर रही थी की जब पुलिस टीम ने सेमरी नाला पुल के नीचे कुछ व्यक्तियों को देखा। 

पुलिस टीम उन व्यक्तियों से पूछताछ के लिए आगे बढ़ी तो व्यक्तियों ने अपने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया पुलिस टीम ने फायर से बचते हुए अभियुक्तों का पीछा किया गया और 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पिस्टल तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद पिस्टल देशी निर्मित7.65 MM

 2 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 MM 

 2 अदद खोखा कारतूस 7.65 MM 

 1 अदद तमन्चा देशी 315 बोर

  1 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ