Header Ads Widget

Upsc या किसी भी एग्जाम में पास होना है,तो इसे समझो।




 Upsc या किसी भी एग्जाम में पास होना है,तो इसे समझो।


महान वैज्ञानिक सर जगदीशचंद्र बोस ने कहा था-महानता और विज्ञान का पद अनंत संघर्ष से भरा हुआ है। अगर आपको महान पद चाहिए तो आपको लाभ-हानि सफलता-विफलता को एक समान देख कर निरंतर आगे बढ़ना पड़ता है और अपने जीवन को पूरी श्रद्धा के साथ उस काम मे अर्पित करना पड़ता है। आपको क्या लगता है? पड़ा पद इतनी आसानी से मिल जाता है? एक चपरासी के पद के लिए हजारों लोग परीक्षा देते है।

अगर 1-2 बार असफल होने पर आपका मनोबल टूट रहा है तो आपको अपनी पढ़ाई छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि महान और बड़ा पद कायर और उन लोगों के लिए नहीं है जो 1-2 बार असफल हो कर हार मानने की सोचते है। ये पद उन लोगों के लिए बना है जो अपना सब कुछ,

अपनी पूरी ज़िंदगी इसके लिए लगाने के लिए तैयार है। आप बनोगे,जरूर बनोगे लेकीन ये, आपकी हिम्मत की और सब्र की परीक्षा है। तय कर लो भले कितने भी साल लगे अब इस मुकाम को पाना ही मेरा मकसद है। इसे पाने के लिए अब मैं अपना सब कुछ दाव पे लगा दूंगा/ दूंगी। अगर इतनी हिम्मत नहीं है तो सपने देखना और पढना छोड़ दो। क्योंकि आपके बहाने किसी काम के नहीं है की competition ज्यादा है या सीट कम है।

या तो बहाने कर लो या जी जान से मेहनत कर लो। जीवन मे आपके पास एक सपना ऐसा होना चाहिए जिसे बिना हासिल किए आप का जीना न जीना बराबर है। इसलिए उठो फिर से तैयारी शुरू करो। और इस बार सबको दिखा दो आप क्या हो । यदि आप इस पोस्ट से सहमत है तो कमेंट में yes लिख कर जरूर बताएं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ