Header Ads Widget

कांग्रेसियो ने बंद ट्रेन को चालू करने हेतु डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा

 

कांग्रेसियो ने बंद ट्रेन को चालू करने हेतु डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा

ब्यौहारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनाँक 4/7/2021 दिन रविवार को कोरोना महामारी से बंद पड़ी ट्रेनों को पुनः चालू कराए जाने के संबंध में डी.आर. एम. जबलपुर के नाम स्टेशन मास्टर ब्योहारी को ज्ञापन सौपकर मांग की गई की सिंगरौली से जबलपुर इंटरसिटी सिंगरौली से भोपाल सप्ताह में 2 बार चलने वाली व सिंगरौली से दिल्ली सप्ताह में 1 बार चलने वाली व चौपन से कटनी चलने वाली ट्रेन को पुनः चालू करवाया जाए कोरोना महामारी के वक्त से बंद सिंगरौली से चलने वाली ट्रेनों के ना चलने से हमारे क्षेत्र का हर वर्ग परेशान है क्यूँकि आवागमन की सुविधा ना होने के कारण पैसेंजरो को छतैनी विजय सोता खन्ना बंजारी दिल्ली कटनी जबलपुर भोपाल आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 

जिससे आर्थिक रूप से भी अधिक किराया वहन कर आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्योहारी के अध्यक्ष विनोद ताम्रकार के नेतृत्व में ज्ञापन सौपकर निम्न ट्रेनों को पुनः चालू कराए जाने की मांग की है व 10 दिवस के अंदर बंद ट्रेनों को पुनः चालू ना कराए जाने की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी ज्ञापन सौपते वक्त मुख्य रूप से ये रहे उपास्थित संगठन महामंत्री हरिशंकर कोरी,अध्यक्ष किसान कांग्रेस नरेन्द्र पांडे,अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा राबेन्द्र बैस,महिला कांग्रेस सचिव रूना लैला,आशीष शुक्ल,अनिल नामदेव (पप्पू),सतेन्द्र त्रिपाठी पिंटु, आईटीसेल अध्यक्ष विक्रम सिंह, पुष्पेन्द्र परौहा, पुष्पेन्द्र पटेल, नरेन्द्र चातूर्वेदी,निलेन्द शर्मा, रामचरण कोरी,कमला कोरी, कमलेश कोरी,प्रेम चंद कोरी, रामेश कोरी,मुकेश तिवारी,सौफिया खान,नरेन्द्र कोरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ