Header Ads Widget

ब्लैक फंगस Black fungus से बचाएगा टूथब्रश



कोरोना महामारी के बीच अब ब्लैक फंगस Black fungus  नाम की नई बीमारी अब महामारी का रूप धारण कर चुकी है।  ब्लैक फंगस का शिकार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में मरीज हो चुके हैं।  इनमें से कई मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी हैं तो कइयों के जबड़े।  यहां तक कि कई मरीज ब्लैक फंगस की वजह से अपनी जान तक गंवा चुके है।  

  एसएमओ डा: एनके सिंह के मुताबिक ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है।  लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में यह भी कोविड की तरह महामारी बन कर उभरी है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने तो ब्लैक फंगस को कोरोना की तरह की महामारी घोषित कर रखी है।  

  ब्लैक फंगस उन मरीजों पर ज्यादा अटैक कर रहा है, जिन्हें कोराना संक्रमण की वजह से लंबे समय तक वैंटीलेटर पर रखना पड़ा है या जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी। इस जानलेवा संक्रमण से बचने के लिए ओर हाइजीन का ध्यान रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।  आइए जानते हैं इस नामुराद बीमारी से अपने आप को टूथ ब्रश करके  कैसे बचा सकते हैं। 

   डा: एनके सिंह और हर्बल भारत के विशेषज्ञों के अनुसार लोगों को दिन में दो से तीन बार ब्रश करना चाहिए।  क्योंकि कोरोना रोगियों को जो दवाएं दी जाती हैं उससे मुंह बैक्टीरिया और फंगस का खतरा बढ़ता है। इन हालाता फंगस या बैक्टीरिया से बचने के तीन दिन में दो तीन बाद टूथब्रश जरूर करें। इससे काफी हद तक बचाव रहेगा। 

    कोरोना पर फतेह हासिल करने के बाद मुंह की सफाई पहले से कहीं अधिक जरूरी हो जाती है।  इस लिए कुल्ला करने की आदत डालें। इससे आपका मुंह साफ रहेगा। 

        ब्रश करने के बाद टूथब्रश और टंग क्लीनर यान जिभ्भी की सफाई भी जरूरी होती है। टूथब्रश और जिभ्भी को बैक्टीरिया मुक्त रखने के लिए एंटीसेप्टिक माउथवॉश से इन दोनों चीजों को नियमित रूप से  साफ करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ